About Me

My photo
I am celebrating my life with OSHO Mediatation............And continuously trying to know myself...."Who am I?" I don't know whether I can know I or not........But I want to spread the message of truth and love.......In the heart of people....Don't ask the meaning of feeling........Love to be everyone prayer!!!!

Sunday, March 29, 2009

Manoj's Scrap

मत इंतज़ार कराओ हमे इतना
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये
क्या पता कल तुम लौटकर आओ
और हम खामोश हो जाएँ

दूरियों से फर्क पड़ता नहीं
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है

दिल से खेलना हमे आता नहीं
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए

मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो,
जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो।
नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं ,
थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो।

लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है,
कोई करता है तो इल्जाम देते है।
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते,
और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।

भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है,
हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा और है,
बात कहके तो कोई भी समझलेता है,
पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है...!
मुस्कराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
क्योकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं हो

Sunday, March 22, 2009

ये मोहबत्त

मै पूछता नहीं ये मोहबत्त कब ,क्यू, और केसे होती है
मै जानता हू की जब ये होती है तो खुदा की रहमत होती है ..
सदिया लगी है सदियों से इसकी हस्ती मिटाने को
न जाने इसमें क्या बात है की हर सदी में ये फिर से जंवा होती है
मत पूछो तुम इसकी जूनून की हद को
पि लेती है विष प्याला भी जब कोई मीरा दीवानी होती है
कभी कृष्ण ने ,कभी हीर ने ,कभी फ़राज़ ने दिए है इसे नए रंग
मिट गया जो इसके जूनून में उसकी मोत भी एक कहानी होती है
लाख बिठालो तुम इस पर चाहे कितने ही पहरे
आता है जब मोसम इसका तो कभी बनके ये शोला कभी बनके शबनम ये बरसती है ........

Followers